रोटरी इलाहाबाद इलीट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर

0
181

रोटरी इलाहाबाद इलीट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर

प्रयागराज : रोटरी इलाहाबाद इलीट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन के पी कॉलेज के निकट नवीन ग्रीन अपार्टमेंट में किया गया जिसमें लगभग 25 लोगो ने रक्तदान दिया। स्वरूपरानी अस्पताल ने रक्तदान के लिए मेडिकल वैन और स्टाफ की सुविधा प्रदान की। कोविड 19 जैसी महामारी से बचाव हेतु पूर्ण सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर रक्तदान की व्यवस्था की गई।
अध्यक्ष रोटेरियन संजय तलवार  ने मुख्य अतिथि इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष राधा रानी घोष एवं असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अमिताभ सोनी का स्वागत किया। रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों ने भी रक्तदान दिया। रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष अरुण पाल और सचिव मुकेश वर्मा व अन्य सदस्य भी मौजूद थे। रोटरी इलाहाबाद इलीट के कई सदस्यों ने भी रक्तदान दिया। रोटरी इलीट क्लब के अन्य सदस्य भी मौके पर उपलब्ध रहे।
कोरोना वायरस की वजह से रक्तदाताओं की संख्या में भारी कमी आयी है ऐसा क्लब के सचिव रोटेरियन नितिन चोपड़ा ने बताया। अंत में सचिव ने सभी रक्तदाताओं और सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here