प्रयागराज में मतांतरण का मामला एक बार फिर गरमा गया है। एयरपोर्ट थाने के निकट प्रार्थना सभा के माध्यम से मतांतरण का आरोप इटावा से आकर शहर पश्चिमी क्षेत्र के रहिमाबाद गांव में बसे राजन सहाय पर लगाया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर दर्जनों की संख्या में वहां पहुंचे लोगों ने हंगामा किया।
प्रयागराज। एयरपोर्ट थाना के पास रविवार रात पैसा और नौकरी का लालच देकर 40 गरीबों को क्रिश्चियन बनाने की कोशिश की गई। इसको लेकर हिंदुओं ने जमकर हंगामा किया। साथ ही मतांतरण कराने वाले को पकड़ लिया गया। बाद में पूजा कर उसकी घर वापसी करा दी गई।
मतांतरण करने वालों को पकड़ने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। इसके साथ ही 58 अन्य लोगों की भी घर वापसी कराई गई। पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी से की गई है। मामले को संज्ञान में लेने के बाद प्रकरण पर जांच बैठाई गई है।
इटावा से आकर शहर पश्चिमी क्षेत्र के रहिमाबाद गांव में बसे राजन सहाय पर मतांतरण कराने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि राजन सहाय ने रविवार रात प्रार्थना सभा का आयोजन कराया था। इसमें लगभग 100 लोग शामिल हुए थे, जिसमें पहले से मतांतरण करने वाले 58 हिंदू थे। इसके अलावा 40 लोगों को मतांतरण कराया जा रहा था।
मतांतरण किए जाने की सूचना आस-पास के हिंदु समुदाय को हुई तो वे वहां पहुंच गए। इसके बाद वहां की जा रही प्रार्थना बंद कराई गई। इस दौरान मौका पाकर मतांरण करने के आरोपित जो करीब 30 की संख्या में मौजूद थे, वहां से भाग गए। जो 10 लोग बच गए थे, उन्हें समझाया गया। इसके बाद मतांरण कराने वाले राजन सहाय समेत 59 लोगों की घर वापसी कराई गई।
मतांतरण के आरोप के इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर के साथ ही जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। इसकी जांच बैठाई गई है। कहा जा रहा है कि अन्य जिन लोगों ने जो मतांतरण किए हैं, उनकी घर वापसी के लिए अभियान चलाया जाएगा। उनकी सूची तैयार की जाएगी। उनके बारे में पता किया जाएगा।