Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्रयागराज मण्डल ने परिचालन के क्षेत्र में स्थापित किये कई कीर्तिमान

प्रयागराज मण्डल ने परिचालन के क्षेत्र में स्थापित किये कई कीर्तिमान

Prayagraj board set many records in the area of operations

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज।  (Prayagraj) रेलयात्रियों को संरक्षित व समयबद्ध रेल यात्रा उपलब्ध कराने हेतु प्रयागराज मण्डल सदैव प्रयासरत है। प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में परिचालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये 86.06 % की समयपालनता प्राप्त की है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 में 20 बार 100% की समयपालनता तथा 190 बार 90% से अधिक की समयपालनाता प्राप्त की। कुशल परिचालन प्रबंधन के फलस्वरूप ही प्रयागराज मण्डल में मार्च 2021 में 89% की समयपालनता प्राप्त की| भारतीय रेल के सबसे व्यस्ततम मण्डलों में से एक होने के बावजूद भी प्रयागराज मण्डल में यात्री गाड़ियों की औसत गति को बेहतर बनाये रखने में भारतीय रेल में दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रयागराज मण्डल ने बेहतर प्रबंधन के माध्यम से यात्री गाड़ियों की औसत गति को 64.56  बनाये रखा।
परिचालन को सुचारू बनाने और प्रबंधक को बेहतर करने के क्रम में प्रयागराज मण्डल ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। गाड़ियों के बाधा रहित परिचालन के दृष्टिगत हाई गति  ट्रेनों जैसे राजधानी, शताब्दी दुरंतो एवं 130  की गति से चलने वाली गाड़ियों का समय परिवर्तन कर ग्रुपिंग करते हुये परिचालन किया जा रहा है । समयपालनता को सुनिश्चित करने के लिये लगभग 60 जोड़ी ट्रेनों की गति को 110 Kmph से बढ़ाकर 130 Kmph किया गया है। साथ ही  30 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ओरिजिनेटिंग व टर्मिनेटिंग समय में भी परिवर्तन किया गया है। इंजन को बदलने में लगने वाले समय की बचत करने के उद्देश्य से 19 जोड़ी गाड़ियों, जिनका परिचालन डीजल इंजन द्वारा किया जा रहा था, उनका परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया जाने लगा है।
इन प्रयासों के अतिरिक्त विभिन्न आधारभूत संरचना के कार्य भी किये गये हैं, जिनमें वर्तमान वित्तीय वर्ष में कानपुर, वैर, उंचडीह, भाउपुर, कोसमा, मोटा व कानपुर लोको “बी” केबिन में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग व यार्ड रिमाडलिंग का कार्य किया गया। सिग्नलिंग प्रणाली को उच्चीकृत करने के दृष्टिगत कानपुर – फतेहपुर के मध्य ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का कार्य पूरा किया गया।  विभिन्न खण्डों जैसे मानिकपुर – प्रयागराज छिवकी/नैनी, कानपुर – पनकी धाम की गति बढ़ाने तथा लिमिटेड हाइट सबवे का निर्माण कर लेवल क्रासिंग गेटों को बंद किये जाने के कार्य भी किये गये।
प्रयागराज मण्डल ने मालगाड़ियों के परिचालन मीन भी कीर्तिमान स्थापित किये है। मार्च 2021 में गाड़ियों के थ्रूपुट के क्षेत्र में 384.1 ट्रेन प्रति दिन व 19026 वैगन प्रति दिन रहा यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में क्रमशः57.6% व 56.3% अधिक है। प्रयागराज मण्डल द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये दिनांक 29.03.2021 को 440 ट्रेनों का थ्रूपुट प्राप्त किया गया। वैगनों की लोडिंग के क्षेत्र में प्रयागराज मण्डल ने 531 वैगन प्रति दिन के अनुपात से लोडिंग की है यह  पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना से 85% अधिक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular