बाबा रामदेव के समर्थन में उतरा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद

0
30

इम्युनिटी बूस्टर कोरोनिल पर मचे बवाल के बीच

प्रयागराज : बाबा रामदेव की पतंजलि फार्मेसी द्वारा तैयार की गई प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली ‘कोरोनिल’ पर विवाद है. इस बीच रामदेव के लिये राहत की बात ये है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने दवा के शोध पर अपनी सहमति जताई है और रामदेव का समर्थन करने की बात कही है: इम्युनिटी बुस्टर कोरोनिल लांच करने के बाद से ही विवादों में घिरे पतंजलि योग पीठ के संस्थापक और योगगुरु बाबा रामदेव के समर्थन में अब अखाड़ा परिषद उतर आया है. साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बाबा राम देव के आयुर्वेद पर किए गए शोध को सही बताया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति रही है और बाबा रामदेव के साथ ही पतंजलि योग पीठ के महामंत्री बालकृष्ण ने अपनी टीम के साथ रिसर्च करके ही कोरोना की बीमारी से लड़ने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर दवा कोरोनिल तैयार की है।
उन्होंने कहा है कि बाबा रामदेव द्वारा तैयार की गई दवा पूरी तरह से राष्ट्र हित में है. उन्होंने कहा है कि पूरा संत समाज बाबा राम देव के समर्थन में खड़ा है. उन्होंने कहा है कि इस दवा को लेकर किसी तरह का कोई विवाद खड़ा करना और इसका विरोध करना कतई उचित नहीं है. महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन कोरोना के लिए अब तक वैज्ञानिक और चिकित्सक कोई दवा या वैक्सीन नहीं खोज पाये हैं. लेकिन जड़ी बूटियों को मिलाकर आयुर्वेद के फार्मूले पर बाबा रामदेव द्वारा तैयार की गई इस दवा के प्रयोग से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और कोरोना के वायरस से लड़ने में शरीर सक्षम होगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here