प्रशांत फाउंडेशन ने बाँटें कंबल और गर्म कपड़े

0
214

अवधनामा संवाददाता

इटावा। प्रशांत फाउंडेशन के द्वारा भीषण सर्दी शीत लहर को देखते हुए शुरू किये गए अभियान के अंतर्गत लगातार निरंतर विगत कई दिनों से गरीबों,असहाय और जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कंबलों,स्वेटरों एवं गरम वस्त्रों का वितरण किया जा रहा है। फाउंडेशन के सदस्य दृढ़संकल्प के साथ लगातार मदद कर रहे हैं।जिसको जहाँ भी मदद की जरूरत होती है प्रशांत फाउंडेशन के सदस्य मसीहा बनकर पहुंच रहे हैं। प्रशांत फाउंडेशन द्वारा सभी जरूरतमंद लोगों को एक ही ध्येय को ध्यान में रखते हुए नर सेवा नारायण सेवा के संकल्प के साथ मदद करके बचाने का प्रयास किया जा रहा है।प्रशांत फाउंडेशन का एक ही लक्ष्य है एक ही ध्येय नारा है प्रशांत फाउंडेशन ने ठाना है हर गरीब को सर्दी से बचाना है।प्रशांत फाउंडेशन के संरक्षक मान सिंह यादव और संस्थापक रूद्राक्ष मैन डाॅ.रिपुदमन सिंह द्वारा शुरू किये गए जन-कल्याणकारी महाअभियान की हर ओर खूब तारीफें भी हो रहीं हैं।लोगों की दुआयें मिल रहीं हैं।फाउंडेशन के इस महाअभियान में जो भी समाजसेवी लोग सम्मिलित होना चाहें और गरीबों की मदद करना चाहें तो फाउंडेशन परिवार सभी का हार्दिक स्वागत करता है।और जो इस पुण्य कार्य में निरंतर लगातार फाउंडेशन के सदस्य निस्वार्थ सेवाभाव से लगे हुए हैं उनका फाउंडेशन परिवार बहुत-बहुत बधाई धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता है।फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा हर दिनों की भाँति इसी कड़ी में इटावा रेलवे-स्टेशन,बस स्टैंड और आसपास झुग्गी झोपड़ियों में कंबलों और गरम वस्त्रों का वितरण किया गया है। कंबल वितरण के दौरान प्रमुख रूप से संरक्षक मान सिंह यादव जी,संस्थापक रूद्राक्ष मैन डाॅ.रिपुदमन सिंह,राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरणविद् समाजसेवी डाॅ.हेमन्त यादव,राजकुमार यादव,अजय यादव,विमलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here