Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को रही प्रसाद वितरण कार्यक्रमों की धूम

ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को रही प्रसाद वितरण कार्यक्रमों की धूम

नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक बाजारों में ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को प्रभु हनुमान जी के चित्र पर पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं की ओर से पूड़ी सब्जी, छोले चावल और शरबत खूब बांटे गए।

सड़क पर चलने वाले राहगीर जगह-जगह लगाए गए स्टालों पर पूड़ी सब्जी के साथ शरबत का आनंद लेते देखे गए।

मंगलवार को रामनगर बाजार के साथ ग्रामीण अंचल रणवीर नगर, बारामासी, गंगौली, बरियापुर और कटरा राजा हिम्मत सिंह में पूड़ी सब्जी,छोला चावल और शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ सहयोग किया। राहगीरों का रास्ता रोककर उन्हें प्रसाद के साथ शरबत वितरण किया।

नगर में बस स्टेशन पर रोडवेज कर्मियों की ओर से प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एआर एम काशी प्रसाद ने किया। स्टेशन पर आने वाली सभी यात्रियों ने उत्साह के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

नगर के गुड मंडी,सगरा तिराहा, गांधी चौक, मुंशीगंज रोड के साथ कई स्थानों पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

श्रद्धालुओं ने बताया कि ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवार को हर वर्ष प्रसाद वितरण के साथ शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। श्रद्धालु उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल होते हैं।

अमेठी डिपो पर आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में रोडवेज कर्मचारी संतोष कुमार, नीरज पांडे, शैलेन्द्र तिवारी, आनंद सिंह, रणविजय सिंह, विपिन तिवारी आदि ने सराहनीय योगदान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular