पूजा अर्चना के साथ की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा

0
1593

अवधनामा संवाददाता’

सहारनपुर। ललित पुष्प चमत्कारी शिव शक्ति मंदिर में आज प्रतिमाओं की पूजा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान सुंदरकांड पाठ व रामचरित मानस की चौपाईयों सुनाई गयी।
पेपर मिल रोड स्थित प्रिंस विहार कॉलोनी के जगदीश गार्डन स्थित ललित पुष्प चमत्कारी शिव शक्ति मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिसमें राम दरबार हनुमान के पश्चात सुंदरकांड का पाठ किया गया, जिसका संचालन अयोध्या प्रसाद द्वारा किया गया और भजन गायक सोनू कुमार ने सुंदरकांड पाठ व रामचरितमानस की चौपाई और भजन सुनाए, जिसमें वंश शर्मा, विजय कुमार, राघव ने भी अपने सुंदर-सुंदर भजनों से लोगों का मन मोह लिया और सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी भगवान के भजनों पर नृत्य किया और धर्म लाभ उठाया। इस अवसर पर मुख्य यजमान सहारनपुर टेस्टिंग इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजेश शर्मा, मदन पाल ने बालाजी भगवान की आरती की। इसके पश्चात प्रसाद वितरण के भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित दिनेश, पंडित योगेश शर्मा, पंडित हितेश शर्मा, सुनील कुमार, सतीश कुमार सिंह, लक्ष्मण कुमार, मदन पाल, विशाल गुप्ता, संजीव चौधरी, अमित चौधरी, दीपक गहलोत, पूजा मौर्या सैनी, गौरव सक्सेना, मोनू, पूनम आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here