श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाई गई

0
14
बाराबंकी। साहिबे कमाल सरबशंदानी मानवता के पुंज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरु सिंह सभा लाजपत नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कई दिनों से गुरुद्वारे में प्रभातफेरिया निकाली जा रहीं थी जिसमें संगत के द्वारा गुरु जसगायन भजन कीर्तन किया जा रहा था। प्रकाश पर्व को लेकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ की अरम्भ्ता हुई आज सुबह 9 बजे सहज पाठ साहब की समाप्ति हुई उसके उपरांत आज सुबह नितनेम साहिब का पाठ किया गया कीर्तन दीवान सवेरे 7 बजे से हजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह सोढ़ी जी के द्वारा जस गायन किया गया उसके उपरांत 11बजे से विशेष कीर्तन दीवान सजाया गया जिसे होशियारपुर से आय भाई नवप्रीत सिंह जी द्वारा जस गायन किया इस दौरान शब्द कीर्तन और गुरवाणी में सबको मंत्रमुग्ध कर दिया सभी आस्थावान धर्म के लोगों ने अपने गुरु को याद किया वाह-वाह गोविंद सिंह आपे गुरु चेला !
गुर सिमर मनाई कालका खंडे की वेला
वाह-वाह गोविंद सिंह आपे गुरु चेला !
पिवो पाहुल खंडे धार होए जनम सुहेला
गुरु संगत कीनी खालसा मनमुखी दुहेला ! …
इसके उपरांत आनंद साहिब का पाठ कर अरदास कर समाप्ति की गई समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया गया जिसे सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ बैठकर एक पंगत में प्रसाद ग्रहण किया रात में 7 बजे कीर्तन दरबार सजाया गया समाप्ति के उपरान्त केसरिया दूध का लंगर संगत में बांटा गया और गुरुद्वारा परिसर में भव्य आतिशबाजी हुई इस मौक़े पर बैजनाथ रावत जी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग, डीएफओ आकाश दीप बधावन, प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह, डॉ रामकुमारी मौर्य, डॉ विवेक वर्मा, सरदार चरनजीत सिंह, रंजीत कौर, नरेंद्र कौर, सुरजीत कौर, इंदरजीत कौर, कवलजीत कौर, अधिवक्ता सरदार रविन्द्रपाल सिंह, तनमीत सिंह, सरदार गोबिंद सिंह, सिंह, तनप्रीत सिंह, सनी सिंह, मलकीत सिंह, प्रीत सिंह, रौनक सिंह गोविंद सिंह मलकीत सिंह मौजूद रहे
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here