अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज बाराबंकी। सूरतगंज ब्लाक में शुक्रवार को प्रधानों ने मनरेगा के श्रमिकों की मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करने के विरोध में प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष रामकुमार मिश्र के आह्वान पर प्रधानों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ मानवेंद्र शर्मा को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से प्रधानों ने मांग की कि एक जनवरी 2023 से मनरेगा योजना में कार्यस्थल पर ही नेशनल मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम एप के माध्यम से उपस्थिति प्रमाणित करने की केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी आदेश को वापस लिया जाए। आए दिन नेटवर्किंग सिस्टम काम न करने के कारण ऑनलाइन उपस्थिति नहीं हो सकती है। इससे मजदूरों के मजदूरी का भुगतान भी प्रभावित होगा। इस दौरान प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष महेश मिश्र,करूणा शंकर शुक्ल,अनूप सिंह, लवकुश मिश्र,आनंद सिंह, मोहम्मद इमरान आदि उपस्थित रहे।
Also read