अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। (Saharanpur) अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रधान संगठन अध्यक्ष अनुज मदनुकी ने ग्राम प्रधानों की आवाज बुलंद करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रधान एकजुट होकर समस्याओं के समाधान के लिए आवाज बुलंद करें। हर पंचायत में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराना ही प्रधानों का लक्ष्य होगा।
ब्लॉक मुज्जफराबाद में प्रधानों की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनुज मदनुकी ने कहा कि वह हर प्रधान की समस्या को खुद की समस्या मानकर संगठन के लिए काम करेंगे। किसी भी प्रधान का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने सभी प्रधानों से आह्वान किया कि वो एकजुट होकर अखिल भारतीय पंचायत परिषद को मजबूत बनाने का काम करे। इस दौरान महासचिव अंकित राणा, नागेंद्र राणा, कुलदीप चैधरी, मनीष प्रधान, मौलवी फारूख, मुर्सलीन चैधरी, अमन प्रधान, कंवरपाल, रोशन लाल, विक्रम सिंह, वासिल तोमर, फरमान, मोहम्मद आशिफ, गुलाब सिंह, बंटी, समीर, राशिद, बाबर, रोहताश गुर्जर, चन्द्रपाल, सुभाष चैधरी आदि प्रधान रहे।