प्रधान संगठन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

0
185

अवधनामा संवाददाता

बबेरू/बांदा। बबेरू ब्लाक सभागार में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता पर गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधानों के साथ बैठक किया। उसके बाद अपनी समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए मनरेगा कार्यालय पर पहुंचकर कार्य कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकाल कर ताला जड़ दिया। उसके बाद बी डी ओ व एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा है। मामला बबेरू खंड विकास अधिकारी कार्यालय उपजिलाधिकारी कार्यालय का है। जहां आज सोमवार को लगभग तीन बजे अखिल भारतीय प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत के विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक सभागार में प्रधानों के साथ बैठक किया। जिसमें समस्त प्रधान बंद प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सभी ब्लॉक परिसर में काम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है जिसमें सरकार द्वारा आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम का भी पूर्णता बहिष्कार होगा, इन्हीं समस्याओं को लेकर 15 सूत्रीय ज्ञापन में मनरेगा का पैसा ग्राम पंचायत के खाते में भेजा जाए, जनपद में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का बकाया मटेरियल हुआ, लेबर के पैसों का तत्काल भुगतान कराया जाए, ग्राम प्रधान और अन्य ग्राम पंचायत के संविदा कर्मियों का मानदेय विद्युत बिल का भुगतान की धनराशि पंचायत में उपलब्ध कराई जाए ,गौशाला का पेमेंट कराया जाए, प्रधान को ₹30000 का मानदेय किया जाय, इसी प्रकार 15 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक किया। उसके बाद नारेबाजी करते हुए मनरेगा कार्यालय पर कार्य कर रहे, कर्मचारियों को बाहर निकालकर सभी प्रधानों ने ताला जड़ दिया। उसके बाद नारेबाजी करते हुए खंड विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा है। वही सभी प्रधानों ने कहा है कि, अगर गौशाला का शेष धनराशि नहीं दी जा रही, तो समस्त ग्राम प्रधान गौशाला से गोवंश को छोड़ने को मजबूर होंगे, और जल्द ही मांगे नहीं मानी गई तो आगे आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस मौके पर प्रधान रामबरन सिंह,हिमांचल,रामलखन,मुलायम सिंह यादव, गया प्रसाद, गयादीन, रामलखन, कंचन वर्मा, रेखा चंद्रा, उर्मिला देवी, दीपा सिंह, राजकुमारी, केसरिया देवी, निरजा सिंह, पुष्पा सिंह,शब्बीर खान, सदाशिव, मानसिंह, धनराज, अकबर हुसैन, मुबीन खान, रमेश चंद्रा, अनिल सिंह, दीपा सिंह, रामजीत यादव सहित अन्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here