अवधनामा संवाददाता
बाँदा। इन दिनो कुर्रही ग्राम मे नित नये नये आरोप और प्रत्यारोप प्रधान पर लगाये जा रहे हैं , जिस पर वर्तमान कुर्रही प्रधान अकरम खान ने सारे आरोपो पर अपना स्पष्टीकरण देते हुये वर्तमान जिला पंचायत सदस्य द्वारा उनको
ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया ।
पूरा मामला कहीं ना कही राजनीति से प्रेरित लगता है क्योकि वर्तमान प्रधान अकरम खान और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य रहीस खान के बीच राजनैतिक प्रतिद्वंदिता चल रही है जिसके कारण रहीस खान , अकरम खान के कराये गये सभी वित्तीय कार्यों का लगातार विरोध करते हुये उनकी शिकायत करते रहते हैं ।
अकरम खान ने अपने ऊपर लगे वित्तीय अनियमितताओ और स्ट्रीट लाइट घोटाले पर अपना स्पष्टीकरण देते हुये अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को राजनैतिक प्रतिद्वंदिता से प्रेरित बताया उन्होने बताया कि उनके एक एक कार्यो की तीन तीन चार चार बार लिखित शिकायत की जा रही है जिस पर कई बार जांच भी की गयी है परंतु रहीस खान लगातार उनके कार्यो की शिकायत करके प्रशासन के कार्यो पर सवाल खडा कर रहे हैं ।