ललितपुर। ग्राम चढऱऊ में निरंजन फाउंडेशन द्वारा प्रबोध पुस्तकालय की शुरुआत की गई। सुंदरकांड के पाठ और मनमोहक भजनों के पश्चात उद्घाटन का कार्यक्रम नरोत्तमदास त्यागी महाराज और डा.सरजू प्रसाद के कर-कमलों से संपन्न किया गया। पुस्तकालय का उद्धेश्य लोगों में समग्र शिक्षा की ललक जगाना व सामाजिक कुरीतियों के दुष्परिणाों से अवगत कराना है। साथ ही साथ बच्चों को पढऩे के लिए बिना किसी शुल्क के उचित माहौल प्रदान करना भी फाउंडेशन का उद्देश्य है। इस अवसर पर गाँव के अनेक वरिष्ठजन और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
Also read