प्रभु झुलेलाल शोभायात्रा का केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति साकेत के केन्द्रीय कार्यालय पर हुआ भव्य स्वागत

0
131

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । नगर के सिन्धी समाज की अगुवाई मे रामनगर कालोनी से निकाली गयी प्रभु झुलेलाल की अद्वितीय शोभायात्रा का केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति साकेत के केन्द्रीय कार्यालय शुभम हाट सुभाषनगर पर भव्य स्वागत किया गया। नगर विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता एवं केन्द्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल, रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय, जेo एनo चतुर्वेदी, सुप्रीत कपूर, रोहित अग्रवाल के नेतृत्व मे केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों ने प्रभु झुलेलाल की शोभायात्रा मे शामिल समस्त भक्तजनों का माल्यार्पण करके स्वागत किया एवं शोभायात्रा मे सम्मिलित समस्त भक्तजनों को जलपान कराया गया। केन्द्रीय समिति के समस्त पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओ ने प्रभु झुलेलाल की आरती उतारकर पूजन-अर्चन किया। केन्द्रीय समिति के कार्यकर्ताओ ने प्रभु झुलेलाल के रथ पर पुष्पवर्षा करते हुए शोभायात्रा का हर्षोल्लास से स्वागत किया। तत्पश्चात प्रभु झुलेलाल का श्रद्धापूर्वक भोग लगाकर समस्त भक्तजनों मे प्रसाद वितरित किया गया। शोभायात्रा का स्वागत करने वाले प्रमुख लोगो मे केन्द्रीय समिति के  डाo शैलेन्द्र विक्रम सिंह , शिवजी गौड़, साकेत किशोर, दीपक जायसवाल एडवोकेट, अतुल सिंह, अखिलेश पाठक, अमित कनौजिया, बजरंगी साहू, रोहिताश चंद राजू, विवेक साहू, अजय विश्वकर्मा, अंकुश गुप्ता, रवीन्द्र यादव, अवधेश अग्रहरी, तरुण गुप्ता डंपी, मुन्ना यादव, नीरज चौरसिया, सुदर्शन राजभर, देवेन्द्र मिश्रा दीपु, संदीप वैश्य, अंश कुमार, अभिषेक एवं शिवम जायसवाल  आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here