अवधनामा संवाददाता
बसखारी अंबेडकरनगर। आगामी 3 नवंबर को प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए निर्धारित रजिस्ट्रेशन कराने के बाद चयनित हुए अंतिम लिस्ट के जोड़ों एवं अभिभावकों की बैठक कर उन्हें ट्रस्ट के द्वारा की गई तैयारी एवं व्यवस्थाओं के बारे में समझाया गया। साथ ही इस वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले जोड़ों एवं उनके अभिभावकों को अपने संबंधियों को आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण पत्र भी वितरित किया गया।ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव की मौजूदगी में 21 पात्र जोड़ो के अभिभावकों को बारात घर का एलॉटमेंट किया गया। वर पक्ष को हिंदुस्तान मैरिज हाल आजमगढ रोड बसखारी तथा कन्या पक्ष के लिए अवध मैरिज लॉन बसखारी बारात घर एलाट किया गया। आगामी तीन नंबर को ट्रस्ट के द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर पक्ष के लोग ट्रस्ट के सदस्यों की देखरेख में हिंदुस्तान मैरिज हॉल से शाही अंदाज में बारात निकाल कर बसखारी कस्बा होते हुए अवध मैरिज हाल पहुंचेंगे। जहां पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह का कार्यक्रम संपन्न होगा।बता दें कि पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव ने सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से गरीब बहन बेटियों की शादी राज शाही अंदाज में करने की बीड़ा ट्रस्ट के माध्यम से उठाया है। शरद यादव ट्रस्ट के माध्यम से विगत 2 वर्षों में 42 शादियां राजशाही अंदाज में कर चुके हैं। और तीसरी बार आगामी 3 नवंबर को सामूहिक सर्वधर्म सामूहिक विवाह के माध्यम से 21 शादियां कराने जा रहे हैं।शरद यादव के द्वारा ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण, ट्रस्ट व पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर के संयुक्त प्रयास से गरीब बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी का निर्वाहन आदि कई सामाजिक कार्य किया जा रहा है।वही ट्रस्ट के महामंत्री मोहम्मद कलाम शाह,सरक्षक सैय्यद खलीक अशरफ के द्वारा चयनित जोड़ों के अभिभावकों को कार्ड तथा अलॉटमेंट लेटर वितरित किया गया ।इस दौरान ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जावेद राइन , सुभाष गुप्ता, अतुल यादव, मोहम्मद नफीस,मोहम्मद इरफान,मोहम्मद अरमान ख़ान मौजूद रहे। इस दौरान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने बताया कि 3 नवंबर को होने वाले सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।