जिलेभर में निकाली गई प्रभात फेरी, राष्ट्रभक्ति नारों से गूंजा शहर

0
86

Prabhat Pheri taken out across the district, the city resonated with patriotic slogans

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी  (Lakhimpur Kheri)– “आजादी के अमृत महोत्सव” का भव्य आयोजन हुआ। जिला, तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रभात फेरिया निकाली गई। स्वतंत्रता संग्राम-शहीद स्मारकों पर कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ  जहां लखनऊ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। वहीं क्षेत्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया गया जिला मुख्यालय पर कंपनीबाग स्थित गांधी पार्क से प्रभात फेरी निकाली गई। जिसका नेतृत्व डीआईओएस-बीएसए ने किया। जिसे एडीएम अरुण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रभात फेरी कंपनी बाग से मेन रोड, सदर चौराहा, अस्पताल रोड, जीआईसी, पुलिस लाइन, लोहिया भवन से होते हुए कलेक्ट्रेट जा पहुंची। इस रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चे, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड, एनएसएस की टीम शामिल हुई। जो हाथों में देशभक्ति स्लोगन अंकित तख्तियां लिए हुए भारत माता का जयघोष करते शहर के विभिन्न मार्गों पर निकले।प्रातः 10 बजे सीतापुर आंख अस्पताल स्थित शहीद राज नारायण मिश्र की प्रतिमा पर  अधिकारियों ने माल्यार्पण किया। प्रतिमा के समीप पीएससी सीतापुर की टीम ने देशभक्ति से ओतप्रोत राष्ट्र दोनों का वादन किया। इस दौरान आर्य कन्या महाविद्यालय की एनसीसी एवं वाईडी कालेज की एनएसएस टीम मौजूद रही। कंपनी बाग स्थित गांधी प्रतिमा एवं विलोबी स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के आश्रितों को किया सम्मानित

कलेक्ट्रेट सभागार व कलेक्ट्रेट परिसर में एलईडी के जरिए से लखनऊ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों ( नंद कुमार मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, नवाब अली, श्रीमती शांति रावत श्रीमती किरन नागर, सत्यधर शुक्ला, लक्ष्मीकांत अवस्थी, मनीष धवन) का माल्यार्पण एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here