अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो विंढमगंज सोनभद्र विंढमगंज से कोन मार्ग दशा नहीं सुधर रही है। सड़कों पर हुए गड्ढों से राहगीरों को काफी परेशानीयो का सामना कर पड रहा है । बदहाल सड़कों पर जनता बेहाल हो रही है तो जिम्मेदार अनजान बने हैं। सड़कों की बदहाली से एक ओर जहां लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं क्षतिग्रस्त सड़कों पर चलने से लोगों के वाहन बार-बार खराब हो रहे हैं। विंढमगंज कचनरवा से कोन गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर जहाँ गढा है गिट्टी रख कर छोड़ दिया गया है। आज तक गड्ढों को नहीं भरा गया और नहीं पिच कराया जा सका। इस कारण जगह-जगह उखड़ी-बिखरी गिट्टियों व जानलेवा गड्ढों से कब कौन हादसे का शिकार हो जाए कहा नहीं जा सकता।इस मार्ग से कई गांव के लोग जुड़े हैं। जिनका प्रतिदिन आवागमन होता है। छात्र-छात्राएं भी इसी सड़क से आते-जाते हैं। गड्ढों से निकला हुआ गिट्टियों के चलते उन्हें परेशानी होती है। सड़क को तत्काल पिच कराया जाय, जिससे राहत मिले।
वही अजय, सुरेंद्र, जवाहीर ने बताया की आए दिन कुछ ना कुछ दुर्घटना होती रहती है कभी टायर फट जाता है पंचर हो जाती है कभी गाड़ी भी गिर जाता है गड्ढों को भरकर पिचिंग करना अति आवश्यक है अन्यथा आए दिन दुर्घटना होती रहेगी!आप इस सडक से गुजरेंगे तो सरकार को कोसते हुए गुजरेंगे हर कोई छोटे-छोटे गड्ढों से परेशान हैं आखिर जिम्मेदार क्यों नहीं ध्यान देते कहीं-कहीं गिट्टी गिरा कर छोड़ दिया गया है सिर्फ दिखावा के लिए ताकि कोई कुछ न कहे जनता को सिर्फ गुमराह कर रहे क्यों छ माह से गिट्टी गिरा करके छोड़ दिया गया है वहीं जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। हर साल उक्त रोड का थोड़ा सा पेंचवर्क कर इतिश्री कर ली जाती है। जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द रोड की मरम्मत करने की मांग की है!