रायबरेली की जनता राहुल से पूछी ‘आप किस धर्म के हो स्पष्ट करो’

0
178

राहुल गांधी के रायबरेली आगमन पर लगे ‘राहुल गांधी जबाब दो’ पोस्टर

लोकसभा में विपक्ष के नेता व रायबरेली से सांसद राहुल गांधी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। उनके आगमन पर शहर में विभिन्न जगहों पर ‘राहुल गांधी जवाब दो’ के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदुओं पर दिए गए बयान का उल्लेख किया गया है और उनके धर्म पर भी सवाल खड़े किए गए हैं।

रायबरेली में मंगलवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहा सहित अन्य चौराहा के पास जिस रास्ते से राहुल गांधी अपने सांसद आवास भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचें। उन रास्तों पर ही यह पोस्टर लगाए गए हैं।

पोस्टर में लिखा है ‘राहुल गांधी जवाब दो’ आपको अपना अमूल्य मत देने वाला रायबरेली का हिंदू मतदाता क्या हिंसक है? आप किस धर्म के हो स्पष्ट करो। आप हिंदू धर्म को मानते हो या नहीं, रायबरेली का हिंदू मतदाता आपको भविष्य में वोट क्या गाली खाने के लिए देगा। इन विवादित शब्दों के साथ संसद भवन में राहुल गांधी की बोलते हुए तस्वीर भी लगाई गई है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि यह ओछी मानसिकता वाले लोगों की करतूत है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here