Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeMarqueeपोस्टल के वॉलीबाल खिलाड़ी को मातृ शोक

पोस्टल के वॉलीबाल खिलाड़ी को मातृ शोक

प्रमोद राय की माताश्री सावित्री देवी के निधन पर खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि।

प्रयागराज: डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए),प्रयागराज के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने कल शाम 5 बजे स्थानीय प्रधान डाकघर स्थित एम.पी.सिंह क्रीड़ा परिसर में एक शोक सभा की। विदित हो कि प्रधान डाकघर में कार्यरत जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के संगठन सचिव एवं डाक विभाग के वरिष्ठ खिलाड़ी प्रमोद राय की माताश्री सावित्री देवी,उम्र लगभग 86 वर्ष का निधन अचानक हृदय गति रुक जाने से हो गया।

उक्त निधन की जानकारी होने पर वॉलीबाल खेल जगत में शोक की लहर फैल गई तथा प्रयागराज जनपद के खिलाड़ी एवं पदाधिकारीयों ने कल शाम 5 बजे प्रधान डाकघर वॉलीबाल क्रीड़ा परिसर में इकट्ठा होकर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात राय के नेतृत्व में एक शोक सभा आयोजित की। जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर सामूहिक रूप से मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

शोक सभा में मुख्य रूप से पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जॉर्डन.एच.नाथ, आर.पी.शुक्ला, अल्ताफ अली, के.बी.एल.श्रीवास्तव, फूलचंद्र गुप्ता, सुरेंद्र यादव, नीरज श्रीवास्तव, सत्येंद्र पांडेय, आशीष कनौजिया, राजेश वर्मा, हरिशंकर सिंह, अजय राय, रविकांत यादव, मुकेश शुक्ला, गुलशन हाशमी, आनंद शर्मा, धनंजय राय, डॉ.जे.पी.शर्मा, गौरव भट्ट, रामाश्रय राय, शिवनरेश व राजू पाल आदि खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular