अवधनामा संवाददाता
कई हजारों की तादाद में पहुंचे समर्थक, भीड़ देख राजनीतिक गलियारे में बढ़ी हलचल
जाना बाजार- अयोध्याधाम। गोसाईगंज के लोकप्रिय विधायक अभय सिंह ने गोसाईगंज विधानसभा के तारुन ब्लाक क्षेत्र के अपने समर्थकों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया । उम्मीद से भी कई गुना समर्थक दोपहर से ही बैठक स्थल पर पहुंचने लगे । देखते ही देखते कई हजारों की संख्या में समर्थक बैठक में पहुंच गए । बैठक के दौरान विधायक श्री सिंह ने अपने को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का समर्थक बताया । परंतु मौजूदा समाजवादी पार्टी द्वारा अपने पूर्वज प्रभु श्री रामचंद्र की लीला का वर्णन करने वाली रामायण की प्रतिया जलाने वाले पार्टी के पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने से व्यथित दिखाई दिए । उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पार्टी के विधायकों को राम मंदिर के दर्शन से रोकने की बात का उल्लेख करते हुए बताया कि अपने ही पूर्वजों के 500 वर्ष बाद बना रहे मंदिर के दर्शन के लिए रोका गया । जिस प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए देश विदेश से लोगों का तांता लगा हुआ है । वही उनके कुल के होने के बावजूद दर्शन से वंचित होना पड़ा । प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए उनके कुल के लाखों लोगों ने अपना बलिदान भी दे दिया ऐसे पूर्वज प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए वंचित होना पड़ रहा है । यह देखकर उनके हृदय में पीड़ा होने लगी । विधायक ने आगे अपने संबोधन में बताया कि वे और उनका परिवार गोसाईगंज विधानसभा की जनता को अपना परिवार मानता है । जनता के शुख दुख में परिवार सहित सदैव उपस्थित रहेगा । कांग्रेस पार्टी के साथ सामंत वादी शोच के लोग आज एक साथ खड़े हैं जो चाहते हैं कि पिछडो को न्याय ना मिले । उस समय के प्रधानमंत्री बीपी सिंह ने आरक्षण दिया । आज देश का प्रधानमंत्री पिछड़ी जाति का बना । बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का सपना था कि देश की सबसे ऊंची कुर्सी पर अनुसूचित जाति का आदमी बैठेगा । भारतीय जनता पार्टी ने रामनाथ कोविद को राष्ट्रपति बनानया और पांच वर्ष बाद पुनः अनुसूचित जनजाति की महिला को राष्ट्रपति बनाकर बाबा साहब के सपने को साकार कर दिया । इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं । साथ ही विधायक श्री सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता के लिए किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । विधायक श्री सिंह के वक्तव्य के दौरान समर्थकों में काफी जोश दिखाई दिया । समर्थकों ने विधायक अभय सिंह के साथ हर समय खड़े रहने का शपथ भी लिया । बैठक में जाति, धर्म, संप्रदाय से परे होकर समर्थक मौजूद रहे । बैठक का संचालन शिवपूजन यादव और जमुना वर्मा ने किया । इस दौरान नीरज सिंह, मलखान सिंह, राजू सिंह, भारत वर्मा, पिंटू सिंह, के के सिंह, राजेश तिवारी, विनोद तिवारी, भोला पांडेय, शैलेश पांडेय, आरती वर्मा, अमर सिंह चिराग, राजमणि, सहित कई हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे ।