राष्ट्र प्रथम के मूल मंत्र के साथ गरीब कल्याण सेवा: अनिल

0
147

अवधनामा संवाददाता

 सुशासन नरेंद्र मोदी सरकार की पहचान है, भाजपा सरकार

सोनभद्र/ घोरावल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई दिशा दी और देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया, पिछले 9 वर्षों में देश में अभूतपूर्व विकास हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन कर रहा है। उक्त बातें घोरावल में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार के आवास पर क्षेत्रीय विधायक डॉ० अनिल कुमार मौर्य एवं राज्यसभा सांसद रामसकल ने भाजपा सरकार की 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश के विकास कार्यों की जानकारी दी। विधायक अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद देश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ इस बात पर ध्यान दिया कि विकास सर्वसमावेशी एवं सर्व स्पर्शी हो ताकि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा सके ।जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान हो सके ।उन्होंने 2004 से 2014 भारत की विकास यात्रा में 10 साल की तुलना नरेंद्र मोदी सरकार से करते हुए कहा कि आज देश हर तरफ आगे बढ़ रहा है और सरकार का भेजा गया रुपया सीधे लाभार्थी के खाते में जा रहा है। बिचौलियों और भ्रष्टाचार पर पूरा प्रहार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने रीफार्म और ट्रांसफॉर्म जैसे नीतिगत बदलाव के जरिए राजनीति को नई दिशा दी ।सेवा सुशासन के माध्यम से राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया ।आज हर घर नल योजना के माध्यम से हर गांव को हर घर को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने का संकल्प पूरा किया जा रहा है ।उन्होंने गरीब कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता पूर्वक लाभार्थी के खाते में भेजने तथा किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को धनराशि सीधे उनके खाते में भेजने, किसानों की आय दुना करने,रक्षा ,शिक्षा संपर्क मार्ग नेशनल हाईवे निर्माण में पिछले 70 वर्षों के विकास की अपेक्षा नरेंद्र मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों उनसे काफी आगे निकली है ।उन्होंने कहा कि 2014 में भारत की जीडीपी 112 लाख करोड़ के आसपास थी आज मोदी सरकार में भारत की जीडीपी भरकर 272 लाख करोड़ से ज्यादा हो चुकी है ।देश में 2014 में आम आदमी की सालाना आय ₹80000 थी जो आज बढ़कर ₹170000 हो गई है ।आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है ।भारत में लगभग 90000 से अधिक स्टार्टअप है इसमें एक सौ से अधिक यूनिकॉर्न है ।विधायक अनिल कुमार मौर्य ने घोरावल विधानसभा में पिछले 6 वर्षों में विधानसभा घोरावल में कराए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा घोरावल में रोप गाव में 249 करोड की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रारंभ है, आईटीआई कॉलेज बि सुंदरी का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया ,36 लाख की लागत से 15 विद्यालयों के हैंडपंप में समरसेबल एवं आर ओ की व्यवस्था कराई गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में 26 करोड़ की लागत से लोड़ी में 100 बेड का हॉस्पिटल व चिकित्सा सामग्री। विधायक निधि द्वारा लोड़ी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर उपलब्ध कराया गया ।उन्होंने मेडिकल स्वास्थ्य केंद्र रिजूल, नरेना ,धरसडा, जोगिनी डोहरी ,जुडवरिया, मूर्तियां ,बहुआर,गया,रतवल, शिवद्वार का निर्माण पूर्ण कराया गया एवं मधुपुर का कार्य पूर्ण कराने का दावा किया। विधानसभा घोरावल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर में ऑक्सीजन प्लांट ,मुख्यमंत्री राहत कोष से वर्ष 2017 से 2023 तक 150लाख से 160 लोगों को इलाज कराया गया ।उन्होंने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 48395 लोगों को गोल्डन कार्ड वितरण ,बाल विकास एवं पुष्टाहार 412.5 की धनराशि से कुल 55 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य कराया गया ,475 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आईसीडीएस के अंतर्गत मल्टीमीडिया फोन उपलब्ध कराया गया। सौभाग्य योजना अंतर्गत विधानसभा में 55055 कनेक्शन दिए गए उजाला योजना अंतर्गत विधानसभा घोरावल में 30741 एलईडी बल्ब का वितरण सौभाग्य योजना अंतर्गत 808 विद्युतीकरण तेजल के लिए 33 करोड़ द्वारा जनपद के समस्त ग्राम सभाओं को हर घर से जल देने की योजना चल रही है। 40 करोड़ की लागत से कुंडारी में हर घर नल योजना अंतर्गत पंचायत के 14 ग्राम सभा द्वारा पानी सप्लाई किए जाने का दावा किया। सड़क निर्माण के क्षेत्र में 130 करोड़ की लागत से कुंडारी नदी पर पुल निर्माण कार्य कराया जाना ,500 करोड़ की लागत से विभिन्न सड़कों का निर्माण कराया जाना, मधुपुर ,कर्मा इमलीपुर रोड का निर्माण कराए जाने का दावा किया। विधायक अनिल कुमार मौर्य ने 558 लाख की लागत से विकासखंड घोरावल में 26 पंचायत भवनों का निर्माण, 930 लाख की लागत से 70641 शौचालय का निर्माण, 5 करोड़ की लागत से घोरावल फायर स्टेशन का निर्माण किए जाने की जानकारी दी उन्होंने61,58करोड 11533किसानों का किसानों का ऋण माफ. 150 किसानों को सोलर फोटो वोल्टाईक इरीगेशन पंप की स्थापना, 489 लाख की लागत से 152 किलोमीटरनहरो की सफाई का कार्य का दावा किया। घोरावल नगर पंचायत में 80 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराए जाने की जानकारी दी। उन्होंने घोरावल विधानसभा क्षेत्र ने सर्वांगीण विकास तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता पूर्वक लागू करने की जानकारी दी। अवसर पर लोकसभा संयोजक कृष्ण मुरारी गुप्ता, रावर्टसगंज ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार भाजपा जिला मंत्री कैलाश सिंह उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here