गरीब मरीजों को नही मिल पा रही जिला अस्पताल की सुविधाएं

0
34
शासन की रोक के बाद भी डाॅक्टर लिख रहे बाहर की दवाएं
महोबा । शासन प्रशासन की लाख रोक के बाद भी जिला अस्पताल में मरीजों को धड़लले से बाहर की दवांए लिखी जा रही है। मरीजों का दर्द और तकलीफ देखकर तीमारदार परिजन भी पैसे की परवाह किए बिना हजारों रुपये की दवाएं बाहर स ेले आते है। इसके बाद भी मरीज को आराम न मिलने पर तीमारदार सारी जानकारी दूसरों के साथ शेयर करते है।
कोतवाली क्षेंत्र के ग्राम बनियातला गांव निवासी तमन्ना के सीने में दर्द होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इंमरजेंसी में डयूटी कर रहे डाॅक्टर ने उसे 2000 रुपये से अधिक कीमत की दवांए लिख दी। गरीब पिता किसी तरह व्यवस्था करके दवाएं लाया, लेकिन मरीज की हालत में कोई सुधार नही हुआ। और पुनः सीने में दर्द होने लगा। तब डाॅक्टर में पुनः बाहर की दवाएं लिख दी, मरीज ने दवा के लिए पैसा न होने की बात बताई। इसके बाद भी डाॅक्टर नही पसीजा। और बाहर की दवा लाने के लिए तीमारदार को विवश कर दिया।
पीड़ित के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत की। मरीज के परिजनों ने बताया कि वह जिला अस्पताल में मुफ्त में इलाज कराने के लिए आए थे, लेकिल यहां प्रइवेट अस्पतालों से भी ज्यादा खर्च हो गया। और मरीज को आराम भी नही लगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here