अवधनामा संवाददाता
मुबारकपुर आजमगढ़( Mubarakpur Azamgarh)। केंद्र एवं प्रदेश की कल्याणकारी योजनाएं गांव तक पहुंचते पहुंचते भ्रष्टाचार की इस कदर भेंट चढ़ जाती हैं कि पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित हो जाता है। गवई राजनीति के चलते पात्र को जलालत और अपात्र को लाभ मिलने लगता है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा गरीब तबकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास तथा मुख्यमंत्री आवास योजनाएं चलाईं जा रहे है लेकिन इस परिवार की हाल देखकर ऐसा लगता है कि सरकारी योजना इस परिवार के लिए बेमानी साबित हो रही हैं, योजना के नाम पर सुनते ही ग्राम पंचायत सिकठी शाह मोहम्मदपुर रौनीबाग के आशा देवी, जुगल कुमार, लाल मुनि, समूझ, मोती लाल भड़क उठते हैं और कहते हैं कौन सरकार और कैसी सरकार साहब हमारे सामने सभी योजना फेल है बीते कई वर्ष से आवास प्राप्त करने के लिए प्रधान व दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं लोगों ने कहा कि दर्जनों बार प्रधान व सेक्रेटरी आकर फाइल बनाकर ले जाते हैं उसमें भी दो चार सौ रुपये हम लोगों का खर्च हो जाता है लेकिन आज तक हम लोगों को आवास का नसीब नहीं हुआ।