मोदी सरकार के कार्यकाल में खुशहाल हुए गरीब परिवारः डिप्टी सीएम

0
287

अवधनामा संवाददाता

 डीप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को किया संबोधित

बांदा। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी बांदा सदर विधानसभा के अन्तर्गत संयुक्त मोर्चा एवं प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य केन्द्र सरकार की नौ वर्षी की उपलब्धियों को आमजनमानस तक पहुॅचाने का था। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा केन्द्र सरकार की नौ वर्षी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुये बताया गया कि जहॉ मोदी सरकार के पहले गरीब परिवारों को इलाज हेतु दर-दर भटकना पडता था व पैसे के अभाव में उनकी जमीन सम्पत्ति आदि तक बिक जाती थी। वहीं अब मोदी सरकार देश के दस करोड लोगो को आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध करा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना से आज देश के गरीब लोगो को पक्की छत उपलब्ध हो सकी है तथा हर घर शौचालय योजना के माध्यम से बहू-बेटियों को बाहर शौच जाने से निजात मिल सकी है। मुफ्त राशन योजना से अब कोई भी गरीब देश के अन्दर भूख से नहीं मरता है ना ही वह राशन के लिए किसी पर आश्रित हैं। उनके द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 देश के अन्दर अब सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे तथा अन्तरराष्ट्रीय हावाई अड्डों वाला राज्य है एवं जल्द ही उ0प्र0 की अर्थ व्यवस्था 1 टिलियन हो जाये गी जोकि देश की अर्थ व्यवस्था का 20 प्रतिशत हिस्सा होगा। सदर विधायक द्वारा अपने कार्यकाल में बांदा सदर विधान सभा में किये विकास कार्यो का उल्लेख किया गया। सदर विधायक जी ने कहा कि जो बुन्देलखण्ड एक समय पर गरीबी एवं बदहाली का प्रतीक था वहीं मोदी सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड को प्राथमिकता पर लेते हुये हर घर नल जैसी महत्वकांक्षी योजना लागू करके घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुॅचाने का कार्य किया है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे जैसे बडे प्रोजेक्ट देकर इस क्षेत्र को भी औद्योगिक क्रान्ति से जोडने का कार्य किया तथा अटल जी की महत्वकांक्षी योजना केन-बेतवा गठजोड की भी शुरूवात हो गयी है तथा इसके पूर्ण हो जाने से हजारो हे0 सिंचित भूमि किसानों को कृषि के लिए उपलब्ध हो जायेगी। इस आवसर पर सांसद आर0के0सिंह पटेल, नरैनी विधायिका श्रीमती ओममणि वर्मा, शिक्षक एम0एल0सी0 बाबू लाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कमलावती ंसिह, जिला अध्यक्ष संजय ंसिह, महिला मोर्चा अध्यक्ष वन्दना गुप्ता, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष सन्तोष नायक, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासू, राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता, कल्लू ंसिह राजपूत, जगराम सिंह चैहान, राजकुमार राज, प्रेमनारायण द्विवेदी, पंकज रैकवार, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here