श्रावण मेला, बकरीद व मोहर्रम पर्व को लेकर अधिकारियों संघ डीएम ने की बैठक

0
92

 

अवधनामा संवाददाता

शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार सम्पन्न कराने का डीएम ने दिया निर्देश
त्योहारों में खलल डालने वाले शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
कुशीनगर। श्रावण मेला, बकरीद व मोहर्रम पर्व को लेकर कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक बैठक शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने किया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के संदर्भ में विशेष सतर्कता की जरूरत है जिससे जनपद में शांतिपूर्ण तरीकों से त्योहार संपन्न हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि शिव मंदिर हेतु जहां से जल लेते हैं वहां साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, मार्ग की साफ सफाई की व्यवस्था, भीड़ की स्थिति, मंदिर, अस्पताल में आपातकालीन व्यवस्था, रास्ते में पेयजल की व्यवस्था, एंबुलेंस, अस्थाई टॉयलेट्स, त्योहार हेतु जगह जगह लगाए जाने वाले शिविरों में जलपान की व्यवस्था, कावड़ियों के संघ के साथ आवश्यक बैठक, पीस कमेटी की बैठक आदि व्यवस्थाएं आवश्यक रूप से देखी जाए। मोहर्रम, बकरीद के दृष्टिगत उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि ताज़िये के रास्ते की व्यवस्थाएं देख ली जाए। कहीं जर्जर तारों की समस्याएं ना हो, किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधियां नहीं होनी चाहिए। शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न हो।
इस क्रम में अधिशासी अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं के रास्ते में जलभराव की समस्या ना हो। जलभराव की निकासी हेतु कार्य योजना बना ले। त्योहारों के दृष्टिगत रास्तों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त हो। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से जर्जर तारों की समस्या पर ध्यान देने को कहा। सड़कों पर ट्रांसफार्मर खुले में ना हो। सड़कों की जर्जर स्थिति के बारे में भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। सोशल मीडिया की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। किसी भी प्रकार की हथियार का प्रदर्शन मोहर्रम, कावड़ यात्रा आदि में ना हो। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मो0 अजीम को अवैध तरीके से संचालित बसों पर रोक लगाने के संदर्भ में निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने अवैध बसों को संचालित होने पर रोक, कावड़ संघ की मीटिंग, कावड़ यात्रा, मुहर्रम की जुलूस में हथियार प्रतिबंध, असमर्थ, वृद्ध, कोविड से प्रभावित तीर्थ यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा करने की सलाह ना दें आदि निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने उपस्थित को संबोधित करते हुए कहा कि बकरीद, सावन मेला, मोहर्रम, रक्षाबंधन, जुमे की नमाज इन  त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता की जरूरत है। विशेष रूप से संवेदनशीलता बरतें। सभी अधिकारी गण  अपनी जिम्मेदारी के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
उक्त बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारीगण, ए आर टी ओ मोहम्मद अजीम, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, समस्त अधिशासी अधिकारी व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here