मंत्री के नरौली बस्ती के निरीक्षण में खुली पोल

0
87

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु और कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने बुधवार को शहर के नरौली बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान मुहल्ले में कई कमियां उजागर हुईं। लाभार्थियों ने शिकायत किया कि पीएम आवास निर्माण के लिए पैसा अब तक नहीं मिला है। जिससे आवास अधूरा पड़ा है।
वहीं कुछ लोगों ने साफ-सफाई और रास्तों के विवाद की शिकायत की। जिसे दोनों मंत्रियों ने ध्यान से सुना। इस मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जल्द खामियों को सुधारने का आश्वासन दिया। इसके बाद स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के जरिए बच्चों और महिलाओं को सम्मानित किया गया
निर्धारित समय से करीब आधा घंटा देर से नरौली बस्ती में दोनों मंत्रीगण पहुंचे। मुहल्ले का भ्रमण करते हुए प्रधानंत्री आवास के लाभार्थी माला देवी के यहां पहुंचे। माला देवी ने नियमित सफाई करवाने की बात कही। साथ ही बताया कि उसे आवास निर्माण की दूसरी किस्त नहीं मिली है। आवास के लिए बजट न मिलने का अन्य लाभार्थियों ने शिकायत किया। जवाब देते हुए डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि कोरोना काल के बाद से डीपीआर नहीं बन सका है। जिसकी वजह से जिले में करीब एक हजार से अधिक आवास लाभार्थियों को धन नहीं मिला है। जल्द ही धन मिलते ही देने का आश्वासन दिया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने रास्ते पर अवैध कब्जा की बात कही। जबकि कुछ लोगों ने कहा कि यह रास्ता नहीं है बल्कि किसी के नाम की जमीन है। जिस पर उन्होंने जांचकर कार्रवाई करने को कहा। मोहल्ले में कई जगह नाली की पटिया टूटी हुईं हैं। जिसे मरम्मत करवाने को कहा गया। निरीक्षण कार्यक्रम के बाद मोहल्ले में स्थित सरकारी स्कूल परिसर में स्कूल के छात्रों को किताब, कापी का सेट देकर सम्मानित किया। साथ ही बेहतर काम करने वाली समूह की महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धु्रव सिंह, अजय सिंह, धर्मवीर चौहान, संतोष चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here