सिद्धार्थनगर। कायस्थ समाज का काफी गौरवशाली इतिहास रहा है। इसे बचाए रखने में सभी को सहयोग करना होगा, लेकिन विडंबना का विषय है कि आज के दौर में हमारा समाज हाशिए पर खड़ा है। समाज के विकास के लिए राजनैतिक मजबूती भी आवश्यक है़ जो आपसी एकता से ही संभव होगा।
उ बातें कायस्थ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय शंकर श्रीवास्तव ने कही। वह रविवार को शहर के मधुकरपुर स्थित एक होटल में कायस्थ पार्टी के तत्वावधान में आयोजित जनपदीय सम्मेलन, विचार गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
कहा कि जहां आजाद भारत के पहले विधानसभा चुनाव में 52 जनप्रतिनिधि कायस्थ समाज से थे, वहीं अब यह प्रतिनिधित्व पांच पर सिमट कर रह गया है, जो कि चिंता का विषय है। कायस्थ समाज को अब अपनी वोट की ताकत पहचाननी होगी। हमें संगठित होकर अपनी राजनीतिक भागीदारी को मज़बूत करना होगा। वहीं अन्य वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया और समाज के अंदर शिक्षा, रोजगार और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
राष्ट्रीय महासचिव रमन श्रीवास्तव ने कहा कि अब सजातीय बंधुओं को एकजुट होना समय की सबसे बड़ी जरूरत बन गयी है। वर्षो से इस समाज के लोगों का प्रयोग केवल वोटबैंक के लिए होता आया है। सभी सियासी पार्टियों ने इस समाज को छला है, लेकिन अब कायस्थ समाज भी जाग चुका है। वह एकजुट होकर अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार है। सम्मेलन को कायस्थ पार्टी के अनुराग श्रीवास्तव, अपराजिता सिन्हा, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, संदेश सामंत, मुकेश श्रीवास्तव, लाल आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केसी श्रीवास्तव ने किया। जबकि संचालन सतीश चंद्र श्रीवास्तव उर्फ विजय बाबू ने किया।
इस मौके पर कायस्थ पार्टी के जिलाध्यक्ष सुदीप श्रीवास्तव, नेहरू युवा केंद्र की पूर्व जिला समन्वयक साधना श्रीवास्तव, नपा बांसी के पूर्व अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, सभासद धनन्जय सहाय समेत कायस्थ पार्टी एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी, सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, विनेाद श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, धर्मवीर श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अनिल कुमार, संजय श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।