सभी निर्धारित केन्द्रो में पिलाई जाये पोलियों की दवाः डीएम

0
210

अवधनामा संवाददाता

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई स्वास्थ्य समिति की बैठक

बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी पल्स पोलियो अभियान 28 मई, 2023 को कुशलतापूर्वक चिन्हित विद्यालयों में आयोजित किये जाने तथा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान के लिए समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी पल्स पोलियो से जुडे फील्ड वर्कर का गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण 27 मई तक प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि पल्स पोलियो अभियान में 0 से 05 वर्ष आयु तक के बच्चे दवा पीने से छूटने न पायें, सभी बच्चों को इस अभियान में कवर किये जाने हेतु सेंटरों पर अधिक से अधिक बच्चों को दवा पिलायी जाए। उन्होंने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाये जाने हेतु सूची अपडेट रखे जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो दिवस 28 मई को समस्त प्रा. विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों को बच्चों को दवा पिलाये जाने हेतु खोले जाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं डीपीओ को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि पल्स पोलियो दिवस में अधिक से अधिक बच्चों को दवा पिलाये जाने हेतु बुलावा टीमें भी बनायी जायें। उन्होंने कोल्ड चैन की समुचित व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि 02 जून, 2023 से घर-घर जाकर बचे हुए अवशेष बच्चे जो बूथ दिवस पर दवा पीने से शेष रह जायेंगे, उनको दवा पिलायी जायेगी। उन्होंने पोलियो टीम में लगे सभी कर्मियों का समय से मानदेय का भुगतान भी दिलाये जाने के निर्देश दिये ।
जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में समस्त प्र० चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जननी सुरक्षा योजन, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच, परिवार नियोजन कार्यक्रम तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यों की माह में तीन बार आशा, एएनएम एवं आंगनबाडी तथा सम्बन्धित विभागों के कर्मियों की बैठक आयोजित कर स्टेट एवरेज के पैरामीटर्स के अनुसार अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्र में प्रगति लायें यदि किसी स्वास्थ्य केन्द्र में निर्धारित मापदण्डों के अनुसार प्रगति कम पायी गई तो सम्बन्धित प्र० चिकित्सा अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अनुपस्थित चल रहे सीएचओ का वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि वार्षिक लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक माह में किये जाने वाले स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यों की लक्ष्य निर्धारित कर स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर कार्य किया जाए। बैठक में उन्होंने प्रत्येक हेल्थ वेलनेश सेन्टर में एक योग प्रशिक्षक पार्ट टाइम मानदेय के आधार पर रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव में बढोत्तरी हेतु कार्य किये जाने तथा योजना के लाभार्थियों को समय से भुगतान दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं की चारों एएनसी की जांच आवश्यक रूप से समय से वीएचएनडी दिवस में कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण कराये जाने तथा छूटे बच्चों के टीकाकरण हेतु विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड तेजी से बनाये जाने तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। ई-कवच पोर्टल पर डाटा फीडिंग समय से कराये जाने के निर्देश दिये।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय सहवाल. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसएन मिश्रा, डब्लूएचओ के प्रतिनिधि डा. मीनाक्षी, यूनीसेफ के रीजनल क्वार्डीनेटर गणेश पाण्डेय, प्र. समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here