अवधनामा संवाददाता
नेबुआ नौरंगिया थाने का आई जी ने किया वार्षिक निरीक्षण
कुशीनगर। पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे. रविन्दर गौड ने सोमवार को एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल की उपस्थिति में नेबुआ नौरंगिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आवास, निर्माणाधीन भवन, थाना परिसर, बैरक, थाना कार्यालय, माल खाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया।
उन्होंने साथ ही परिसर को साफ रखने, कार्यालय में अभिलेखों को दुरुस्त रखने व मीनू के अनुसार पोषण युक्त भोजन तैयार करने, शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित सफाई करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों की नीलामी कराने का निर्देश दिया। साथ ही मिशन शक्ति कक्ष व महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मी को आने वाली महिला फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। द्वारा थानें के बी0पीओ0, समस्त पुलिस कर्मियों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ सम्मेलन की गयी। ग्राम प्रहरियों को महोदय द्वारा साफा भेंट कर सम्मानित किया गया एवं साईकिल प्रदान की गयी एवं उनसे वार्ता कर उनका हाल जानने के साथ क्षेत्र से संबंधित अपराध और अपराधियों की जानकारी रखने एवं इसकी जानकारी बीट पुलिस अधिकारियों से साझा करने, अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा, प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया, पी0आर0ओ एवं अन्य अधि./कर्मचारीगण मौजूद रहें।