हमीरपुर। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में बुधवार को जनपद पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
इस दौरान जनपद के सभी थानों पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों व मिशन शक्ति टीम ने बाजारों, कस्बों, चौराहों, धार्मिक स्थलों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा, गुड टच/बैड टच, अधिकारों और महिला संबंधी अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
महिला पुलिस कर्मियों ने बताया कि छेड़खानी या उत्पीड़न जैसी घटना होने पर महिलाएं घबराने के बजाय तुरंत 1090, 181, 112, 1930 जैसे हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करें। इसके साथ ही सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने, यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, महिला हेल्पलाइन 181, वीमेन पावर लाइन 1090, एंबुलेंस सेवा 108/102, चाइल्ड लाइन 1098, अग्निशमन 101 और साइबर हेल्पलाइन 1930 सहित अन्य आपातकालीन सेवाओं की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।