Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurहोली में साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाडऩे वालों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर

होली में साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाडऩे वालों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर

अवधनामा संवाददाता

मड़ावरा (ललितपुर)। होली जैसे त्योहारों पर अक्सर छोटी-छोटी बात को लेकर कहासुनी होती रहती है( कई बार छोटी सी बात बड़ा आकार ले लेती है और समाज में साम्प्रादायिक सौहार्द बिगडऩे की आशंका बनी रहती है। लेकिन प्रशासन की हर बार कोशिश यही होती है कि समाज में जो भी त्योहार मनाए जाएं वो शांति और आपसी भाइचारे के साथ मनाए जाएं। इस अवसर पर तहसीलदार मड़ावरा, प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक जाहर सिंह, शकील अहमद, विजय सिंह सेंगर, ग्रापए ब्लाक अध्यक्ष प्रियंक सराफ, प्रकाश राय, इमरान खान, ग्रापए महामंत्री इन्द्रपाल सिंह, रामकुमार, दीपक तिवारी, अभय सिंह, जितेन्द्र पाल, सिपाही अंकित कुमार, अनूप कुमार समेत थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
होली से पहले थाना परिसर में बैठक
जनपद के थाना मड़ावरा परिसर में होली महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय कुमार पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी मड़ावरा केशवनाथ की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि होली प्रेम तथा आपसी भाईचारे का त्यौहार है। जिसे समाज से सभी वर्गों को मिलजुल कर मनाने की जरूरत है। उन्होंने किसी भी अफवाह से बचने की जरूरत है तथा अगर असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाडऩे की प्रयास कहीं किया जाता है तो समय रहते इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि पुलिस प्रशासन जरूरी कार्रवाई कर सके।
होली पर डीजे पूर्ण रूप से बन्द रहेंगे
त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा डीजे बजाकर अश्लील गाने पर नृत्य के साथ भड़काऊ सांप्रदायिक भाषण, शब्दों का प्रयोग करके शांति भंग किए जाने की संभावना को देखते हुए इनपर सख्त पाबंदी रहेगी। इस दौरान डीजे बजाने एवं अश्लील सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले गाने, भाषण अन्य सामग्री पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही रैली और जुलूस पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। नियम तोडऩे वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील
क्षेत्राधिकारी मड़ावरा केश्वनाथ ने कहा कि होली के त्योहार को सौहार्द पूर्ण मनाने की जरूरत है, होली के त्योहार के दौरान पूर्ण रूप से शराब बंदी रहेगी आप लोग अवैध रूप से शराब बेचने बालो की सूचना पुलिस को दे ताकि समाज में किसी प्रकार की अनहोनी होने से पूर्व ही शांति व्यवस्था बन सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular