Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhya ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बता रही पुलिस 

 ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बता रही पुलिस 

 

अवधनामा संवाददाता

गोसाईगंज- अयोध्या। बढ़ रहे लगातार साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जिसमें ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचाव को लेकर जानकारी दी गई।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गाजीपुर गार्डन गांव के पंचायत भवन पर शाम पांच बजे एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर सीओ सदर एस-पी- गौतम ने लोगों क्राइम अपराध के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल फोन पर लालच लालच देकर एटीएम की जानकारी लेकर फर्जी तरीके से राशि आहरण कर लेते हैं वही लोगों द्वारा पैसे को दोगुना करने मोबाइल पर फ्री रिचार्ज करने या फिर लाटरी निकलने जैसे तमाम लालची आफर देकर लोगों से उनके खाता के बारे में जानकारी ले लेते हैं, और ठगी कर लेते हैं। ऐसे ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। वही क्षेत्राधिकारी एसपी गौतम ने बताया साइबर द्वारा ठगी करने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। क्योंकि लोग लालच में आकर के ठगी के झांसे में पड़ जाते हैं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इस समय सबसे पावरफुल है। इसे सोच समझकर के इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे किसी भी प्रकार के अपराध से बचें। वहीं उन्होंने कहा कि यदि मान लीजिए आपके साथ ऐसी घटना हो जाती है तो आपको 1930 पर शिकायत करनी चाहिए। इस मौके पर गोसाईगंज थाना प्रभारीकृष्ण कुमार मिश्रा ग्रामीण क्षेत्र के प्रधान राजू पाल सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular