बाराबंकी आशीष सचान शाखा प्रबन्धक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, कैसरगंज, थाना कोठी जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना पर दिनांक- 08/09.11.2024 की रात्रि समय लगभग 02.20 बजे, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक,कैसरगंज में अज्ञात व्यक्ति द्वारा सेंध काटकर बैंक में चोरी के मामले को लेकर उक्त सूचना के आधार पर थाना कोठी पर मु0अ0सं0 433/2024 धारा 305(क)/331(4)/62 बीएनएस पंजीकृत किया गया एवं डॉग स्क्वाड व फॉरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना का अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ आलोक पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये। इसी क्रम में दिनांक 18.12.2024 को स्वाट/सर्विलांस व थाना कोठी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से दो शातिर अभियुक्तों 1. रोहित कोरी पुत्र जगन्नाथ कोरी, 2. दीपक पुत्र रामचन्दर कोरी निवासी ग्राम संसारा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण के कब्जे से 1. एक अदद रुपये गिनने की मशीन,2.20 वर्क आर्यवर्त बैंक जमा पर्ची रशीद, 3. दो जोडी पायल, 4. एक अदद सब्बल व 5. एक अदद तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद कर अभियुक्त रोहित के विरुद्ध थाना कोठी पर मु0अ0सं0 474/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण द्वारा थाना कोठी क्षेत्र में एक अन्य की गई चोरी की घटना को स्वीकार किया गया है, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0396/24 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस पंजीकृत है।पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त दीपक का भाई राहुल (थाना लोनीकटरा इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार एवं रोहित का भाई नितिन जेल में है,जिनके साथ दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए साथ में जाते थे।आर्यवर्त ग्रामीण बैंक में घटना कारित करने से पूर्व दोनों अभियुक्तों ने रेकी की थी, जिसमें दीपक द्वारा बैंक के अन्दर जाकर सेंध काटने के स्थान आदि को चिन्हित किया गया एवं रोहित बैंक के बाहर ही था।8/09.11.2024 की रात्रि को घटना कारित करते समय दोनों ने बैंक में बाहर से सेंध काटी तथा रोहित अन्दर गया एवं दीपक बाहर ही खड़ा रहकर निगरानी कर रहा था। पूर्व योजना के अनुसार रेकी करने से लेकर घटना कारित करने तक दोनों एक साथ बैंक के अन्दर नहीं गये क्योंकि उन्हें ज्ञात था कि बैंक के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरों से उनकी पहचान आसानी से हो सकती है। अभियुक्त रोहित द्वारा बैंक के अन्दर जाकर कैश काउण्टर चेक किया गया किन्तु उसे कोई नकदी न मिलने पर उसने नोटों की गिनती करने वाली मशीन चोरी कर लिया था।
Also read