विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, एक सिपाही गंभीर रूप से घायल

0
108

पवारा थाना अन्तर्गत शुक्रवार की रात दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ही दबंगों ने हमला बोल दिया। इस वारदात में एक कांस्टेबल घायल हो गया। घायल सिपाही काे इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा अस्पताल पहुँचे। उन्हाेंने घायल सिपाही का हालचाल लिया। पुलिस हमलावराें पर कार्रवाई में जुट गई है।

पवारा थाना क्षेत्र के बनकट में बीती रात शुक्रवार एक बजे दो पक्षो में मारपीट की सूचना मिलते ही पीआरवी टीम मौके पर पहुंची। कांस्टेबल राधेचरण यादव, होमगार्ड शुभम पटेल घटना के बारे में पूछताछ कर ही रहे थे कि इसी बीच वीरेंद्र गौतम, उसका भाई चन्द्रकेश गौतम व अन्य लोगों ने कांस्टेबल पर हमला बोल दिया।मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में सिपाही को मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां पर हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा पीआरबी 3825 पर नियुक्त कर्मचारी के घायल होने की सूचना पर जिला चिकित्सालय पहुँचे। सिपाही के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर हमलावराें की हरकत पर कठाेर कार्रवाई के निर्देश मातहताें काे दिए।

इस मामले में शनिवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी मछलीशहर गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया विवाद की सूचना पीआरबी 3825 को हुई ताे पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच कर विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे। तभी वीरेंद्र गौतम, उसका भाई चन्द्रकेश गौतम द्वारा पीआरबी में तैनात पुलिस कर्मी राधेचरण यादव पर हमला बोल दिया। जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया। उनका इलाज जिला चिकित्सालय पर चल रहा है। उपरोक्त घटना के क्रम में अभियोग पंजीकरण कर हमलावराें की तलाश की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here