धरना पर वैठे सपा नेता को पुलिस ने भेजा जेल

0
118

अवधनामा संवाददाता

रूद्रुपुर देवारिया (Rudrapur Devariya) राज्य मन्त्री के ईशारे पर सपा नेता /व्यापारी  रामलक्षन निवासी अवनीश शुक्ला व अम्बरीश के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा व गिरफ्तारी के खिलाफ धरना पर वैठे सपा नेता पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह व समर्थको को छः घंटा चले धरना प्रर्दशन के वाद एस डी एम संजीव उपाध्याय व क्षेत्राधिकारी ने  शान्ति भंग व माहमारी एक्ट के तहत पुलिस वल का प्रयोग कर जेल भेज दिया जिसको लेकर सपाईयो मे रोष है
मालुम हो कि एक दिन पूर्व राज्य मन्त्री के भतीजा व सपा नेता /दुकान दार मे मारपीट हुयी जिसमे पुलिस द्घारा एक तरफ एक दर्जन लोगो पर गम्भीर धारा मे मुकदमा दर्ज किया था जिसको लेकर दुसरे पक्ष का मुकदमा दर्ज करने को लेकर धरना पर बैठे थे जिसको लेकर पुलिस प्रसासन कई चक्र वात द्दुआ लेकिन विधायक मुकदमा दर्ज पर अड़े रहे जहा .पुलिस ने जेल भेज दिया
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here