Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeनवविवाहिता के हत्यारोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

नवविवाहिता के हत्यारोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। मेजा क्षेत्र के सिंहपुर गांव मे हुई नवविवाहिता की हत्या के आरोपी सास व देवर को मेजा पुलिस ने जेल भेज दिया। एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन मे एसपी यमुनापार व क्षेत्राधिकारी मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने हत्या के आरोपी वांछित अभियुक्त नितिन सिंह पुत्र त्रिलोकनारायण व अभियुक्ता आरती देवी पत्नी त्रिलोकनारायण सिंह निवासी सिंहपुर, कोना थाना मेजा को घटना के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चाकू मय खून लगा व मृतका का मोबाइल बरामद कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया नितिन सिंह ने डायल 112 पर डकैती कर हत्या की सूचना दी। इस पर तत्काल घटना स्थल पर मेजा पुलिस व अन्य उच्चाधिकारी, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड मौके पर आये। जांच से प्रथम दृष्टया डकैती की सूचना झूठी पायी गई। मौके पर मृतका आराधना सिंह के परिजनों द्वारा थाने पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिस पर 24 घण्टे के अन्दर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चाकू व मृतका का मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में नितिन व आरती द्वारा पैसे के विवाद को लेकर घटना कारित करना बताया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular