असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम नेता और महाराष्ट्र से विधायक वारिस पठान को कालाबुरागी पुलिस ने (उनके 15 करोड़ हैं मगर 100 के ऊपर भारी) को दूसरा नोटिस जारी किया है।
उन्हें 8 मार्च को जांच कार्यालय के सामने पेश होने और अपना बयान देने का निर्देश दिया गया है।
जागरण डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्ग में एक रैली के दौरान हिंदू- मुस्लिम का मुद्दा उठाते हुए भड़काऊ बयान दिया था। उनके बयान को लेकर काफी विवाद हो रहा है।
वारिस पठान ने अपने इस बयान के ठीक बाद माफी भी मांग ली थी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया।