ब्लेड से गला रेत कर की थी हत्या
कोतवाली अंतर्गत ग्राम फत्ते का पुरवा मजरे पूरब गौरा में शुक्रवार को मिले शव की पहचान के बाद पुलिस ने महिला की संदिग्ध मौत का खुलासा कर दिया है। मृतक महिला का पति ही उसका हत्यारा निकला है ।पति ने गले पर ब्लेड चलाकर अपनी पत्नी की हत्या की थी।
जामो पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के दौरान मृतका के शव के पास से ब्लेड बरामद किया गया था। गौरा चौराहे के दुकानदार सुशील कुमार ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि गुरुवार की शाम दादू मंगता दुकान पर से पान,सुपारी, गुटखा के साथ ब्लेड भी खरीदकर ले गया था। मृतका के बगल डेरे रहने वाले धर्मेंद्र मंगता ने पुलिस के द्वारा पूछताछ में बताया कि घटना की रात में मैं शौच के लिए बाहर गया था तभी देखा कि दादू मंगता की पत्नी आगे आगे जा रही थी जिसके पीछे पीछे दादू मंगता रोकने और मानने के प्रयास कर रहा था।
मृतका के पति दादू मंगता द्वारा पुलिस को बताया गया था कि वह शाम को वारिशगंज बाजार गई थी लेकिन वापस नहीं आई। आसपास की सीसीटीवी फुटेज एवम् आसपास के लोगों द्वारा दिए गए बयानों से स्पष्ट हो गया कि मृतका बाजार नहीं गई थी शाम को उसने कबाड़ बचा और उसके पैसे लेकर अपने घर आ गई । मृतका के पति द्वारा दिए गए बयान विरोधाभासी एवम् असत्य है।
पुलिस के द्वारा मृतका के पति दादू मंगता पुत्र विफई मंगता निवासी ग्राम फत्ते का पुरवा मजरे पूरबगौरा उम्र 55 वर्ष को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि मैने ही ब्लेड से अपनी पत्नी के गले पर चला कर गला काट दिया और उसके सीने पर सीने को घुटने से दबाए रखा था जिससे कुछ देर बाद हिलाना डुलना बंद हो गई तब मुझे विश्वास हो गया कि वह मर गई। किसी को हम पर शक न हो इसलिए कपड़े को इधर उधर कर दिया और चुपचाप डेरे में चला गया। पुलिस को अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गए ब्लेड घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया गया।