वेटर बनकर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
अफजलगढ़। थाना क्षेत्र के गांव मेघपुर में स्थित मैरिज हॉल विशाल पैलेस में अज्ञात युवक द्वारा वेटर बनकर एक मोबाइल चोरी कर ले गया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कर 48 घंटे में मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा किया। पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा किये जाने पर नगरवासियों ने थानाध्यक्ष योगेश चौधरी सहित पुलिस टीम की सराहनीय की। गौरतलब है कि नगर के मोहल्ला गौहर अली खां निवासी रईस अहमद पुत्र अब्दुल शकूर ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 26 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को पीड़ित गांव मेघपुर में स्थित एक मैरिज हॉल विशाल पैलेस में शादी समारोह कार्यक्रम में खाना खाने के दौरान किसी अज्ञात चोर द्वारा फोन 12 प्रो मैक्स रंग ब्लू जेब से चोरी कर ले गया था। पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की थी। पुलिस ने मोबाइल चोरी हो जाने के मामले में मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष योगेश चौधरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें कासमपुरगढ़ी चौकी इंचार्ज शेर सिंह पुलिस टीम के मदद से मात्र 48 घंटे में मोबाइल चोरी का खुलासा किया। बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर लाईफ लाईन अस्पताल के पास से चैंकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिससे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम लोकेन्द्र पुत्र विजयपाल सिंह निवासी ग्राम शिवपुरी थाना अफजलगढ़ बताया। पुलिस पूछताछ के दौरान चोरी किये गये आई फोन के बारे मे बताया कि मैरिज हाल विशाल पैलेस मेघपुर रोड मे वेटर का कार्य करते हुए चोरी करने के इरादे से शादी मे घुस गया था जहां से उसने एक आईफोन चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी के घर से फ़ोन 12 प्रो मैक्स रंग ब्लू को बरामद कर पीड़ित को मोबाइल फोन दिखाकर पहचान करायी गई तथा पासवार्ड खुलवाया गया। पुलिस ने आरोपी चोर लोकेन्द्र पुत्र विजयपाल सिंह निवासी ग्राम शिवपुरी के पास से चोरी किया मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वही पुलिस द्वारा 48 घंटे में मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा किये जाने पर नगरवासियों ने थानाध्यक्ष योगेश चौधरी सहित पुलिस टीम की सराहनीय की। इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में कासमपुर गढ़ी चौकी इंचार्ज शेर सिंह के आलावा हेड कांस्टेबल कलीम अहमद, कांस्टेबल रूपेश गिरी तथा कांस्टेबल आसिफ अली आदि मौजूद रहे।
Also read