आजमगढ़ l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा० अनिल कुमार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्री चिराग जैन व पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमती आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियान के तहत एक प्रकरण का सफल समाधान किया गया। आवेदक थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ द्वारा मिशन शक्ति केंद्र पर प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी पुत्री (19 वर्ष) को पड़ोसी का लड़का शुभम, पुत्र राज कुमार द्वारा बहला-फुसला कर कहीं ले जाने का आरोप है l उ0नि0 महेंद्र कुमार, का0 रणवीर यादव, हे0का0 हरेंद्र यादव, म0का0 नीरजा सिंह एवं म0हो0गा0 शिखा सिंह ने मौके पर जाकर मामले की गंभीरता से जांच की।
जांच में पाया गया कि दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से विवाह करना चाहते हैं। दोनों पक्षों को थाना स्थानीय पर बुलाकर समझाया गया। वार्ता के पश्चात दोनों युवक व युवती के परिजनों ने विवाह के लिए सहमति दी। आवेदक ने पुलिस कार्यवाही से संतोष व्यक्त किया और किसी अन्य कार्रवाई की आवश्यकता नहीं जताई। पुलिस संदेश“ मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस न केवल महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि विवादों के शांतिपूर्ण समाधान एवं बालिकाओं के हित में भी सक्रिय रहती है।”





