परिवार के लोग पुलिस की कर रहे प्रसंशा
लोटन सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र के लोहरौली निवासी गुड्डू लोधी ने अपने पन्द्रह वर्षीय लड़के के गुमशुदा होने की तहरीर 4जुलाई को थाना लोटन मे दर्ज कराई थी उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र मे कहा था कि मेरा 15वर्षीय लड़का घर से बिना बताए कही चला गया हम अपने अगल बगल व रिस्तेदारो के यहा खोजा लेकिन पता नही चल रहा। पुलिस द्वारा मेहनत व आधुनिक तकनीकों जैसे मोबाइल ट्रैकिंग और खुफिया तंत्र का उपयोग, और स्थानीय स्तर पर गहन तलाशी अभियान चलाकर नाबालिग को रिकॉर्ड समय में बरामद कर लिया।स्वास्थ्य की जाँच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), लोटन मे मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
साथ ही, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करते हुए, नाबालिग को उनके पिता गुड्डू लोधी के साथ बाल कल्याण समिति सिद्धार्थनगर के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू की गई ताकि उनकी दीर्घकालिक देखरेख और पुनर्वास सुनिश्चित हो सके।पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा की सिद्धार्थनगर पुलिस का एकमात्र लक्ष्य जनता की सुरक्षा और बच्चों का कल्याण है। इस मामले में हमारी टीम ने काफी मेहनत से काम किया है और जल्द सफलता मिली है।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद ने कहा यह सफलता हमारी तकनीकी प्रगति और सामुदायिक सहयोग कि देन है।सी ओ सदर मयंक द्विवेदी और थना प्रभारी दिनेश कुमार सरोज ने इस अभियान को मील का पत्थर बताते हुए विवेचक वीरेंद्र कुमार पासवान, कॉन्स्टेबल राजेश यादव,और कॉन्स्टेबल सौरभ सिंह की मेहनत और साहस की प्रशंसा की। उन्होंने कहा उनकी यह उपलब्धि न केवल पुलिस बल के लिए गौरव का विषय है बल्कि पूरे जनपद के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
पुलिस यह स्पष्ट करती है कि नाबालिग की पहचान और मामले का विवरण गोपनीय रखा जा रहा है।जैसा कि जे जे एक्ट 2015 के तहत अनिवार्य है। वर्तमान में विवेचना प्रगति पर है और यदि कोई अपराधी तत्व सामने आता है तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी गुमशुदगी एवं संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति में तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन पुलिस कंट्रोल रूम, या हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करें। हमारा संकल्प है कि जनपद को सुरक्षित, अपराधमुक्त, और समृद्ध बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।