गुम हुए कुल 90 एण्ड्रायड मोबाइल फोन पुलिस ने किया बरामद

0
877

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। पुलिस द्वारा माह फरवरी 2024 में कुल 70 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 10 लाख रूपये) को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया था। जिसके क्रम में माह मार्च 2024 में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में गुम हुए कुल 90 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 15 लाख रूपया) को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया हैं । को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार आजमगढ़ में ’अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा प्रत्येक बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन के स्वामियों को सुपुर्द किया गया है । इस तरह विगत 02 माह में कुल 160 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 25 लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here