सम्भल ।अवधनामा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में एक डेलिगेशन जो 2 दिसंबर 2 बजे सम्भल पहुंचना था लेकिन स्थानीय पुलिस ने सभी नेताओं को उन्हीं के घर पर हाउस अरेस्ट कर दिया सम्भल शाही जामा मस्जिद प्रकरण में मारे गए पांच व्यक्तियों के परिवार जनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने संभल के माहौल की जानकारी लेने एवं निर्दोष व्यक्तियों पर कोई कार्रवाई न हो इसके लिए प्रशासन से अपील करने के लिए कांग्रेस का एक डेलिगेशन जो आज 2:00 बजे संभल पहुंचना था जिसमें कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आदरणीय आराधना मिश्रा मोना जी पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी भी प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ संभल पहुंच रहे थे लेकिन उन्हें उन्हीं के घरों पर अथवा रास्तों में पुलिस बल लगा करके वही रोक दिया गया उनके साथ में आने वाले संभावित नेताओं पूर्व विधायक संजय कपूर जी प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान कुरैशी जी पूर्व विधायक इकराम कुरैशी प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी जी पूर्व विधायक फूल कुवर जी एआईसीसी सदस्य मतिउर रहमान प्रदेश सचिव सुखराज सिंह प्रदेश सचिव रेहान पाशा जिला अध्यक्ष मुरादाबाद असलम खुर्शीद जिला अध्यक्ष रामपुर धर्मेंद्र देव गुप्ता जिला अध्यक्ष अमरोहा ओमकार कटारिया पूर्व प्रदेश सचिव शमीम अय्यूब महानगर अध्यक्ष मुरादाबाद अनुभव मेहरोत्रा शहर अध्यक्ष रामपुर नौमान खान शहर अध्यक्ष अमरोहा फैज आलम आदि की भी संभल पहुंचने की संभावना थी जिस पर स्थानीय पुलिस ने उन्हें भी उनके घरों पर हाउस अरेस्ट कर दिया था किसी को भी संभल नहीं आने दिया गया वही संभल में जो स्थानीय लोग थे संभल जिला अध्यक्ष विजय शर्मा एवं संभल शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद तथा मुशीर खा तरीन को भी घरों पर हाउस अरेस्ट किया गया उनके साथ में महिला जिला अध्यक्ष मीनू शर्मा चंदौसी नगर अध्यक्ष मनीष जोशी शिव किशोर गौतम मोहम्मद मो अंसार शफी सैफी दाऊद पाशा डी के वाल्मीकि अकील अहमद इफ्तिखार कुरैशी इरफान खान आदि को भी हाउस अरेस्ट किया गया
ज्ञात हो कांग्रेस का डेलिगेशन प्रथम बार प्रशासन द्वारा लगाई गई निषेधाज्ञा पहली तारीख के बाद 2 दिसंबर को सुनिश्चित किया गया था लेकिन प्रशासन नहीं चाहता था कि कांग्रेस का डेलिगेशन संभल पहुंचे इसीलिए उन्होंने धारा 163 की डेट बढ़ाकर 10 दिसंबर की क्योंकि यदि विपक्ष के नेता संभल पहुंचकर संभल के हालात का पता करेंगे तब सरकार की विफलता प्रशासन की चूक का भंडाफोड़ होता और सच्चाई निकल करके लोगों के सामने आती उत्तर प्रदेश की सरकार हिटलर शाही पर उत्तर आई है उत्तर प्रदेश में जंगल राज नजर आता है।
Also read