बाउण्ड्रीबाल निर्माण के लिए मांगी पुलिस सुरक्षा

0
81
शहर के नामचीन लोगों पर लगाये गम्भीर आरोप
 
ललितपुर। शहर क्षेत्र के मोहल्ला नदीपुरा में रहने वाले तीन सगे भाईयों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय को शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायती पत्र में मु.शरीफ, मु.हफीज व मु.अजीज पुत्रगण मु.साकिर ने संयुक्त रूप से बताया कि तालाबपुरा में भूमि संख्या 6453 को सुरक्षित करने के लिए वह बाउण्ड्री बाल का निर्माण कराना चाहते हैं। जिसके लिए वह जमीन के चारों ओर बाउण्ड्री बनवाने के लिए गड्ढे खुदवा रहे थे। बताया कि इसी दौरान तालाबपुरा निवासी कुछ लोग अचानक एकराय होकर मौके पर आ धमके। आरोप है कि उक्त लोगों ने निर्माण कार्य में बाधा डाली। जब इसका विरोध किया गया तो उक्त लोगों द्वारा विवाद को बढ़ाते हुये गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गयी। पीडि़त ने बताया कि विवाद को बढ़ता देख उसने स्वयं ही निर्माण कार्य बंद कर दिया। इतना ही नहीं पीडि़त ने मामले की जानकारी देते हुये सीओ सदर से बाउण्ड्रीबाल निर्माण के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था दिये जाने की मांग उठायी है। पीडि़त के अनुसार उसकी जमीन का नम्बर 6453 है जो कि सड़क से लगी हुयी है, जबकि उक्त लोगों की जमीन संख्या 6460/1 है जो कि रोड से काफी दूर है। बावजूद इसके पीडि़त अपनी जमीन पर बाउण्ड्री बाल निर्माण नहीं करा पा रहे हैं। पुलिस ने मामले में जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here