आगामी त्यौहारों के मद्देनजर दंगा व बलवा नियंत्रण का पुलिस नें किया अभ्यास

0
156

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर :जनपद में आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित/भय मुक्त वातावरण बनाने के लिये दिनांक 13.10.2023 को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कमल, क्षेत्राधिकारी मौदहा विवेक यादव एवं प्रतिसार निरीक्षक हमीरपुर के नेतृत्व में थाना मौदहा क्षेत्र अंतर्गत रहमानिया कॉलेज ग्राउंड में जनपद के पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन एवं थाना मौदहा के पुलिस बल के साथ दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का आभ्यास किया गया साथ ही दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाए गए तरीकों से ऐसी परिस्थितियों का अच्छे से सामना किया जा सकें। साथ ही पुलिस बल द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत थाना मौदहा क्षेत्र में पैदल वह गश्त भी की गई। 👇👇

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here