पुलिस ने पैदल गस्त कर कस्बे मे कराया सुरक्षा का एहसास

0
70

लोटन सिद्धार्थनगर। लोटन पुलिस बाड़ी प्रोटेकट्र पहन कर पुरे चौराहे पर पैदल रुट मार्च कर लोटन कस्बे मे बुधवार की सायं भ्रमण किया और लोगों को भरोसा दिया कि पुलिस आपके साथ है। कोई भी व्यक्ति क्षेत्र में बवाल करने की साज़िश करेंगे पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी पैदल गस्त के दौरान रोड के बगल में पटरी पर खड़े वाहनों के स्वामी को भी बताया की रोड पर गाड़ी न खड़ा करें चौराहे पर जाम लगता है आने जाने वालों को दिक्कत होती है। ठेला वालो को भी बताये की रोड छोड कर ही सब्जी व फल बेचे कहीं शिकायत मिलेगी तो कार्यवाही किया जायेगा।और संदेश दिया कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना फोरन पुलिस को दे। नेपाल सीमा करीब होने के कारण अपराधियों के आने की सम्भावना बनी रहती है।रुट मार्च मे उप निरीक्षक दिवाकर यादव,उप निरीक्षक संजीत कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल संजय कुमार गौतम, अनील कुमार, अनिकेत सिंह, राजेश यादव, बुद्धेश कुमार आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here