चोरी के 19 दिन बाद पीड़ित ने कराई रिकवरी, तब पुलिस ने मामला दर्ज किया मुठभेड़
कुशीनगर। खड्डा थानाक्षेत्र में बीती रात चार थानों की पुलिस ने मिलकर चोरों के साथ मुठभेड़ का दावा किया है। पुलिस ने प्रेसनोट जारी करते हुए इसे शातिर चोरों पर सफलता दिखाया है। जिसमे एक चोर घायल तो वही दो और गिरफ्तार होने की बात कही गयी है। इनके पास से साउंड सिस्टम के साथ चोरी करने के कई उपकर व अवैध असलहे की बरामदगी पुलिस ने दिखाई है। बरामदगी और गिरफ्तारी के अनुसार पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं। पुलिस की कहानी और घटना की हकीकत में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। पुलिस के खुलासे और चोरी के मामले की कार्यवाही खुदबखुद सवालों के घेरे में आ जा रही हैं और यह पूरी मुठभेड़ ही फर्जी लग रही हैं।
कुशीनगर जिले की पुलिस ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एक मुठभेड़ की बात कही। जिसमे पुलिस ने बीते तीन मार्च को हुए खड्डा थानाक्षेत्र के मठिया बुजुर्ग चौराहे पर डीजे की दुकान में हुई चोरी के संबंध में 19 दिन बाद दर्ज मुकदमा 117/2023 का खुलासा बताया। वही इसी चोरी में गायब समानों की रिकवरी भी पुलिस ने दिखाई। पुलिस ने अपनी कहानी में बताया कि बीती रात खड्डा इलाके के पनियहवा पुल के पास पुलिस और चोरों से मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस के अनुसार चार थानों खड्डा, हनुमानगंज, पडरौना, जटहा की पुलिस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। जिसमे पुलिस ने एक महराजगंज के कोठीभार थानाक्षेत्र के आरोपी इन्नर चौधरी को पैर में गोली मारकर घायल किया। वही खड्डा थानाक्षेत्र के दो आरोपी गोविंद पटेल और अंकित पाण्डेय को गिरफ्तार करने की बात कहते हुए अपनी पीठ थपथपाई हैं।
मत बताना की सामान तुमने पकड़ा है, बल्कि कहना पुलिस पकड़ी है
जब इस मामले की पड़ताल की गई तो मामला संदिग्ध लगा। जिसमे पुलिस द्वारा दिये मुकदमा संख्या 117/2023 में शिकायतकर्ता प्रिंस से फोन पर बात किया गया। जिसमें प्रिंस ने बताया कि “उसकी दुकान खड्डा थानाक्षेत्र के मठिया बुजुर्ग चौराहे पर हनुमान मंदिर के बगल में है। जिसमे बीते तीन तारीख को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी जिसमे हमारा लगभग पाँच लाख रुपये से ज्यादा का समान गायब हुआ। हमने 3 मार्च को ही एक एप्लिकेशन खड्डा थाने में दे दिया। लेकिन पुलिस ने कोई सक्रियता नही दिखाई। हमने कई बाबाओं और तांत्रिकों के पास भी दौड़ लगाया पर कोई लाभ नहीं हुआ। फिर किसी ने हमे हमारे साउंड सिस्टम के बारे में कुछ जानकारी दी जिसके एवज में लगभग 50 हजार रुपये मेरे खर्च हुए। तब 22 मार्च को खड्डा नगर के एक मकान में मेरे साउंड सिस्टम के होने की बात पता चली। तब मैंने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुची और समान के साथ कुछ लोगो को थाने लायी। 22 मार्च को एसएचओ ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही साथ ही पुलिस ने कहा कि तुम यह मत बताना की सामान तुमने पकड़ा है। बल्कि कहना पुलिस में आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ समान बरामद किया हैं।”
मामले को अपने स्तर से दिखवाने की बात कहे एसपी
तीन मार्च को हुई चोरी की घटना में तहरीर मिलने के 19 दिन बाद मुकदमा दर्ज होने और शिकायतकर्ता के द्वारा रिकवरी कराने के दावों पर जब कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने मामले को अपने स्तर से दिखवाने की बात कही। वही शिकायतकर्ता को एसपी कार्यालय आकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाने के लिए कहा।
चार थानों की पुलिस द्वारा किए गए मुठभेड़ सवालों के घेरे में
जिले के चार थानों की पुलिस के द्वारा किये गए मुठभेड़ और वास्तविकता को देख कुछ सवाल उठ रहे है। चोरी के मामले में खड्डा पुलिस ने तहरीर के बाद भी 19 दिन तक एफआईआर क्यो नही दर्ज हुआ ? क्या चोरी का सामान मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज किया ? जिसमे चार थानों की पुलिस मिलकर मुठभेड़ करती है उस मामले में एसपी अभी मामले कि पूरी जानकारी भी नही रखे ?