दीपावली को लेकर पुलिस के विशेष सुरक्षा इंतजाम

0
84

दीपावली को लेकर प्रदेशभर में पुलिस मुख्यालय ने विशेष सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हुए हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राजधानी जयपुर में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।

दिवाली के त्योहार को देखते हुए केंद्र से मिले इनपुट के चलते पुलिस मुख्यालय भी सतर्क हो गया है। केंद्रीय एजेंसियों से मिले अलर्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। पुलिस की ओर से हर जिले में होटल, गेस्ट हाउस में ठहरने वालों की जांच के साथ ही एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी हाईवे, नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर हर वाहन की जांच करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेशभर में हर संदिग्ध व्यक्ति और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के लिए सभी जिलों को अतिरिक्त जाब्ता मुहैया कराया गया है। वहीं सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल ने बताया कि दिवाली के त्यौहार पर राजधानी जयपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दिवाली पर सभी पुलिस उपायुक्तों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जाप्ता उपलब्ध कराया गया है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों के साथ ही आरएसी, हाडी रानी बटालियन, क्यूआरटी और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए है। सभी पुलिस अधिकारियों को गश्त करने के निर्देश दिए गए है। दिवाली पर शहर में रोशनी देखने और खरीदने के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रमुख बाजारों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। वहीं सरकारी इमारतों और बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों के जरिए भी पुलिस हर गतिविधि पर निगरानी रख रही है। त्योहारी मौके पर शहर में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here