गोवंश तस्करों के नेटवर्क में पुलिस ने लगाया सेंध

0
4432

अवधनामा संवाददाता

जलालपुर अम्बेडकरनगर कोतवाली पुलिस को गोवंश तस्करो के नेटवर्क में सेंध लगाने में जबरदस्त सफलता मिली है जब अभियान चलाकर 35 गोवंश सहित पांच अंतर राज्य शातिर गोवंश तस्कर ट्रक पिकअप स्कॉर्पियो बोलोरो समेत गिरफ्तार कर लिए गए। हालांकि इस दौरान गोवंश तस्करों ने पुलिस पार्टी पर भी हमला किया ट्रक से उन्हें कुचलने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए गौ तस्करों के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया।
सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने प्रेसवार्ता में बताया कि मालीपुर तिराहे से गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से स्वाट, मालीपुर और जलालपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने पैंतीस जिंदा गोवंश,दो नाजायज चाकू, एक ट्रक,दो पिकअप, एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो बरामद की है। गिरफ्तार किए गए ओमप्रकाश पुत्र राजाराम, मोहम्मद निसार पुत्र मुमताज, मीसम पुत्र सईद, सूरज साहू पुत्र राजाराम, संजोग प्रजापति पुत्र राम अमरेश के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम पशु क्रूरता अधिनियम समेत आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है,इनका पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल संत कुमार सिंह उप निरीक्षक वेद प्रकाश उप निरीक्षक विनोद कुमार पांडे कॉन्स्टेबल भरत लाल शर्मा बृजमोहन दुर्गा यादव बृजेश यादव सुमित चौधरी चंदन साहनी समेत अनेक लोग शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here