निचलौल (महराजगंज)। निचलौल थाना प्रभारी गौरव कुमार कन्नौजिया के नेतृत्व में दिन गुरुवार को निचलौल नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान थाना रोड से लेकर मुख्य तिराहा होते हुए मंडी रोड तक सड़क के किनारे किये गये अतिक्रमण को हटाया गया।
थाना अध्यक्ष गौरव कुमार कनौजिया ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमण करने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है इसको हर हाल में हटाया जाएगा ,इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है, अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Also read